कार्य से पूर्व थोडा विचार करें
भागती दौड़ती जिन्दगी में हर काम बहुत ज्यादा जरूरी लग रहा है ,हर आदमी जल्दी में है , मगर मन मष्तिष्कओर जीवन का संतोष इस प्रक्रिया में थोडा विश्राम ओर चिंतन चाहता है,मगर हमारा हीरो आम आदमी ,जिसपरसब विषय वस्तुओं के लिए समय है मगर अपनी ही क्रियान्वयानता के लिए उसपर कोई समय नहीं है | मित्रों जीवन एक ऐसा विषय है जों आदमी को हर काम के लिए बेहद स....