उलझने सारी सुलझती जायेंगी
चाँद तारे आसमानों की तरह हैं जरूरी आप ऐसा मानिए सब मिलेगा आप तो कोशिश करे वक्त को अपना करीबी जानिए जिंदगी आसान सी हो जायेगी जीत के जज्वात अपने मानिए वो खुदा केवल तुम्हारे साथ है इस यकीं को अपने दिल में ठानिये उलझने सारी सुलझती जायेंगी आप दम ख़म को जरा पहचानिए राह....