व्यवहार सफलता का आईना है ,परिष्कृत करें
आदमी के जीवन में व्यवहार का विशेष महत्व होता है |जन्म से ही उसके माता पिता यह प्रयास करते है की वहएक विद्वान ,शिक्षित और विशेष दर्जे पर खड़ा होकर जीवन की सम्पूर्ण सफलताएं प्राप्त करे |उसके व्यवहार परसबसे अधिक प्रभाव जिस वातावरण का पड़ता है वह परिवार और उसके आसपास कमोवेश विद्यमान रहता हैसाथ ही थोड़ा बड़ा होने पर उसके स्कूल शिक्षकों और अपने मित्रों....