मेरी तन्हाई
रात भर तन्हाई में गाता रहा
ग़म कॉ आलम याद फ़िर आता रहा
हर गया लमहा तुम्हारी याद बन
बे वज़ह इस दिल को तडफाता रहा
कश्तियों के डूबने कॉ शोर सा
मेरे साहिल पर सदा आता रहा
आशियानों में लगी थी आग क्यों
सोच कर ता उम्र घबराता रहा
दर्द का एहसास राही क्या बला
उम्र भर पत्थर से टकराता रहा
Comments0